बक्सर, दिसम्बर 5 -- फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। विश्व मृदा दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हमारी मिट्टी उर्वरता सहित अन्य चिजों का कैसे नुकसान पहुंच रहा है, इस पर प्रतियोगिता में सवाल पूछे गए। इस संबंध वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के प्राचार्य ने बताया की 5 दिसंबर को प्रतिवर्ष विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की जरूरत क्यों पड़ी इस पर विस्तार से चर्चा की गई। वैज्ञानिक सुमन लता ने बताया की जब मिट्टी स्वस्थ्य रहगी तो जमीन पर रहने वाले मनुष्य के साथ ही अन्य जीव भी रहेंगे। मिट्टी के स्वस्थ्य रखने के लिये जमीन से पेड़-पौधो को नुकसान नहीं पहुंचाना है, खेतों में उर्वरक का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे मिट्टी को नुकसान पहुंचता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...