देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजनडीह गांव स्थित रबीन्द्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें कृषि कॉलेज में अध्यनरत सभी सत्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कृषि कॉलेज के प्रभारी एसोसिएट डीन डॉ. जय प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा बिरसा मुंडा के जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान वाद-विवाद, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. अदिति एलिजा के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर डॉ. सर्वेश कुमार, प्रियंका नंदी, रेमा दास, तारा शंकर, अदिति एलिजा तिर्क...