साहिबगंज, मार्च 2 -- साहिबगंज। गोड्डा के तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय के छात्र ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत साहिबगंज जिला के भ्रमण पर आए हैं। साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से उक्त कृषि कॉलेज के विद्यार्थी दो ग्रुप में जिला के विभिन्न गांवों में जाकर वहां के ग्रामीणों को कृषि के संबंध में नई नई जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में छात्रों का एक ग्रुप ने साहिबगंज प्रखंड के पटवर टोला गांव में किसानों को उपयोगी प्रशिक्षण व जानकारी दी। मौके पर छात्रों ने किसानों को नई कृषि तकनीक, केंचुआ खाद बनाने आदि पर विस्तार से जानकारी देते आर्गेनिक खेती करने को प्रेरित किया। मौके पर मुखिया सुदामा मंडल के अलावा छात्र अंकित वर्मा, खितिश कुमार महतो, अमृत अगूस्तिन लकड़ा व रूद्रनारायण बनजी आदि थे। वहीं दूसरे ग्रुप के छात्रों ने साहिबगंज प्रखंड क...