आगरा, जून 19 -- प्रशासनिक व कृषि विभाग की संयुक्त टीमों की उर्वरक व कीटनाशक विक्रेताओं के यहां छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। पटियाली व गंजडुंडवारा क्षेत्र में सात दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने प्रतिष्ठन बंद कर भागे संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तीनों तहसीलों में 38 दुकानों के निरीक्षण के बाद कीटनाशक के 15 सेंपल भरे हैं। बुधवार को तीनों तहसीलों के एसडीएम, उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह व जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र की टीमों ने उर्वरक व कीटनाशक विक्रेताओं के यहां छापेमारी कार्रवाई शुरू की तो उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। इस छापेमार कारवाई के दौरान गंजडुंडवारा के निखिल खाद भंडार, गांव छितैरा स्थित गोगाजी खाद भंडार व काव्या एग्रीकल्चर प्वाइंट, पटियाली के नरदौल...