देवरिया, जनवरी 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। कृषि विभाग के संविदा कर्मियों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है। विभाग में जिला सलाहकार व तकनीकी सहायक संविदा पर तैनात हैं। उन्हे चालू वित्तीय वर्ष में महज एक माह का वेतन मिला है। वेतन नहीं मिलने से उन्हे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत रबी, खरीफ व जायद सीजन में फसलों का प्रदर्शन करने को जिला सलाहकार व तकनीकी सहायकों की संविदा पर नियुक्ति की गयी। उनका कार्य सीजन में फसलों का प्रदर्शन करने, किसानों की आमदनी बढ़ाने, फील्ड डे करने की जिम्मेदारी होती है। करीब एक दशक पहले चार में दो तकनीकी सहायकों को हटा दिया गया। वर्तमान में दो तकनीकी सहायक और एक जिला सलाहकार तैनात हैं। लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में उन्हे महज एक महीने का वेतन मिला है। कृषि मंत्री का जिला होने ...