रिषिकेष, मई 24 -- राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गो माता का संरक्षण मानव जाति के लिए जरूरी है। गो माता नहीं बचेगी तो हमारी कृषि भी नहीं बचेगी। शनिवार को परमार्थ निकेतन में चल रही 34 दिवसीय श्रीराम कथा में राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर पहुंचे। उन्होंने कथावाचक मुरलीधर और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक और थर्माकोल से बने डिस्पोजल आइटम्स न केवल पर्यावरण के लिए घातक हैं, बल्कि इनसे गंभीर रोग जैसे कैंसर होने की संभावना भी बढ़ जाती है। कहा कि कई बार डिस्पोजल सामग्री सड़कों और खुले स्थानों पर फेंकी जाती हैं, जिन्हें गो माता खा लेती हैं, जिससे उन्हें आंतरिक चोट पहुंचती है। गो माता नहीं बचेंगी तो हमारी कृषि भी नहीं बचेगी। कहा कि पेड़-पौधे धरती माता का श्रृंगार ...