पटना, मार्च 3 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करेंगे, ताकि यहां के युवा सशक्त हो सकें। इसके पहले उन्होंने सोमवार को कृषि मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला। वे सुबह 10 बजे विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे और विधिवत प्रभार संभाल लिया। कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने श्री सिन्हा का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि आधारित बिहार की प्रगति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है। राज्य की लगभग 76 प्रतिशत आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है। यहां के किसान, महिला, युवा और गरीब कृषि पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित हैं। ऐसे में यहां कृषि को रोजगार से जोड़ने पर हम गंभीरता से काम करेंगे। इस अवसर पर विशेष सचिव डॉ...