बिहारशरीफ, मई 5 -- कृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवण मंत्री व सांसद ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन नालंदा रासबिहारी हाई स्कूल में हुआ कार्यक्रम फोटो : नालंदा मंत्री : नालंदा रासबिहारी हाई स्कूल में सोमवार को कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। आज कृषि के क्षेत्र में भी छात्रों को रोजगार पाने की असीम संभावनाएं हैं। कई छात्र परचम लहरा रहे हैं। रासबिहारी हाई स्कूल की 12वीं की छात्रा अराधना कुमारी ने पूर्वी भारत विज्ञान मेला में 12 राज्यों के जीरो वेस्ट एग्रीकल्चर मार्केटिंग पर प्रोजेक्ट के माध्यम से पछाड़ते हुए इसे साबित किया है। ये बातें सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सिलाव प्रखंड स्थित रासबिहारी प्लस टू स्कूल में कहीं। इस मौके पर ...