चाईबासा, जनवरी 21 -- चाईबासा। राज्य के भू राजस्व , निबन्धन एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हमारा देश किसानों का देश है और पश्चिम सिंहभूम जिला भी कृषि पर आधारित जिला है। देश की आजाद होने के बाद भी हम अभी सही तरीके से आत्मनिर्भर नहीं हो पाए हैं । इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। मंत्री बिरुवा जिला कृषि एवं आत्मा के द्वारा आयोजित एकदिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कृषि कृषकों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है और कटिबद्ध है। पश्चिम सिंहभूम जिले में सिंचाई की सुविधा के लिए डीप बोरिंग लिफ्ट इरीगेशन को पुनर्जीवित किया गया है ताकि कृषक इन पर सिंचाई के तरीकों से भी अपने खेतों की सिंचाई कर सके। उन्होंने किसानों को सुझा...