मैनपुरी, नवम्बर 18 -- ब्लॉक के कृषि रक्षा केंद्र को जाने वाला कच्चा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे आए दिन किसान गिरकर घायल हो रहे हैं। जिम्मेदार लोगों द्वारा ध्यान ने देने से किसानों में रोष व्याप्त है। नवाटेड़ा बरनाहल मार्ग थाने के समीप 200 मीटर व नगर पंचायत से जफरपुर तक 1 किमी कच्चा मार्ग कीचड़ व गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि 200 मीटर मार्ग को पक्का करा दिया जाए तो किसानों को कृषि केंद्र जाने में दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा। किसान मुलायम सिंह यादव ने बताया कि कई बार एसडीएम, राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्ग को पक्का कराए जाने मांग की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। एडीओ पंचायत रनवीर सिंह, उपदेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरिओम, लाल सिंह, विनोद कुमार, शिवदत्त सिंह, रोहित कुमार, रणवीर सिंह व ग्रा...