हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- भीमताल। भीमताल के केंद्रीय शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में शनिवार को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना। संस्थान के निदेशक डॉ.अमित पांडे ने संस्थान की ओर से मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि मत्स्य पालन से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की आजीविका में सुधार होगा। उन्होंने किसानों से दाल के उत्पादन को अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि जीएसटी कम करने से कृषि यंत्र कम दामों में मिल रहे हैं। सांसद ने मत्स्य पालकों को उपकरण और मत्स्य चारा वितरित किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमल जोशी, कमला आर्या, दिनेश सांगुड़ी, कमलेश रावत...