किशनगंज, जून 4 -- किशनगंज। संवाददाता कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न टीमों के द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग प्रखंडों में किया गया। जिसमें टीम 1 के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड के तीन पंचायतों झीलझीली, झींगाकाटा एवं डोहर में, टीम 2 के द्वारा दिघलबैंक प्रखंड के धनगढ़ा, तुलसिया एवं दहीभात पंचायत में तथा टीम 3 के द्वारा पोठिया प्रखंड के परलाबाड़ी, टीपीझाड़ी एवं पहाडकट्टा पंचायत में किया गया। टीमों का नेतृत्व डॉ. कन्हैया लाल, डॉ. अलीमुल इस्लाम एवं डॉ. मंजू कुमारी ने किया। इस अवसर पर जिला कृषि कार्यालय के नामित पदाधिकारी, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज के वैज्ञानिक, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक , तकनीकी प्रबंधक, पंचायत प्रति...