जहानाबाद, जनवरी 28 -- कृषि विस्तार सेवा प्रदाता" विषय पर कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रशिक्षण 27 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा घोसी, निज संवाददाता बिहार कौशल विकास मिशन योजना के आरपीएल कार्यक्रम के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किसान भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण 27 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। जिसमें कृषि विस्तार सेवा प्रदाता (ऐग्रिकल्चर एक्स्टेन्शन सर्विस प्रोवाइडर) विषय पर 30 अभ्यर्थियों के एक बैच का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा- संभावना के द्वारा सोमवार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों व प्रशिक्षणाथियों को बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कृषि की उपयोगी नवीनतम तकनीकों, सरकार द्वारा संचालित योजन...