मेरठ, जून 7 -- विकसित कृषि संकल्प यात्रा के अंतर्गत भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम की कृषि वैज्ञानिकों ने मवाना ब्लॉक के गांवों में जाकर किसानों से सीधा संवाद किया और कृषि की आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी। संस्थान के निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मवाना ब्लॉक के ग्राम ततीना, निलोहा, पिलौना में किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। वैज्ञानिकों ने सहफसली और प्राकृतिक खेती के बारे में चर्चा की। खेती में नवाचार के बारे में जानकारी ली। कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. पी. मिश्र, विभागाध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र के. जे. एवं शिवम राठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...