गया, अगस्त 13 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कृषि संकाय एवं विकास पीठ के अंतर्गत कृषि विभाग की ओर से सत्र 2025-29 के नवप्रवेशित कृषि स्नातक (ऑनर्स) के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाकृअनुप-अटारी, पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने कृषि स्नातक उपाधि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि रोजगारपरक शिक्षा है, जो खाद्यान्न उत्पादन, लघु व बृहत उद्योगों, एवं आर्थिक-सामाजिक विकास का आधार है। उन्होंने कृषि क्षेत्र को राष्ट्र की अर्थव्यवस्था एवं मानव कल्याण की रीढ़ बताया। आई.सी.ए.आर.-आर.सी.ई.आर, कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, रांची, झारखंड के अध्यक्ष डॉ. अवनि कुमार सिंह ने कृषि उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे कि मृदा विज्ञान, पशुपालन, खाद्य...