औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय से अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। चोरी की जानकारी उस समय हुई जब बुधवार की सुबह कार्यालय पहुंचे कर्मियों ने ताला टूटा देखा और अंदर सामान बिखरा पाया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय भवन के प्रथम तल्ले पर अवस्थित है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोर सीढ़ी के सहारे नीचे से उपर पहुंचे और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कार्यालय से इनवर्टर, तार और सौर उर्जा का एक पैनल चुरा लिया। इसके अलावा गोदरेज को तोड़कर अंदर रखी फाइलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कंप्यूटर, बायोमेट्रिक मशीन और अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना की पुलिस मौके पर पहु...