सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कृषि कार्यालय में रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी दीपांकर चौधरी ने किया। मौके पर डीएओ माधुरी टोप्पो, केवीके बानो के वरीय वैज्ञानिक सनत सवैया, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो, अभय टोप्पो, प्रवीण सिंह, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा आदि उपस्थित थे। डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि खरीफ की तुलना में जिले में बहुत कम क्षेत्रफल में रबी फसलों की खेती की जाती है। अगर रबी फसलों में हर वर्ष थोड़ी वृद्धि की जाए तो कुछ ही वर्षों में खरीफ मौसम जितनी उत्पादन रबी मौसम में भी की जा सकती है इस कार्य में सभी एफपीओ प्रयास करें और रबी मौसम में भी खेती हेतु किसानो को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यशाला में तकनीकी सत्र का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम हेत...