सीवान, अगस्त 12 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के पश्चिमी हरिहांस पंचायत के हरिहांस गांव में दुसाध टोली स्थित कृषि भवन आजकल पालतू पशुओं एवं स्थानीय युवकों के बैठक का अड्डा बना हुआ है। भवन के चारों तरफ अंदर और बाहर फैली गंदगी इसके बदहाली की कहानी कह रही है। भवन के आसपास गंदगी के कारण कृषि अधिकारी भी यहां नहीं बैठते हैं जिस कारण यहां कृषि संबंधित किसानों की समस्या के समाधान के लिए स्थाई स्थान उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में कृषि सलाहकार हरेंद्र कुमार ने बात करते हुए बताया कि कृषि कार्यालय के चारों तरफ नाले की गंदगी फैली रहती है। बदबू के कारण बैठकर काम कर पाना बहुत मुश्किल होता है। अगर एक दिन सफाई कराई जाती है तो दूसरे दिन पुनः वैसी ही स्थिति देखने को मिलती है। वहां के स्थानीय लोग उसी में जमावड़ा लगाए रहते हैं और गुटखा पान इत्यादि ...