मेरठ, नवम्बर 19 -- दिल्ली रोड स्थित संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मंडल कार्यालय पर मंगलवार को सरूरपुर क्षेत्र के किसानों ने जोरदार हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कार्यालय पहुंचे। भूमि संरक्षण व कृषि सब्सिडी में अनियमितता के खिलाफ धरने पर बैठ गए। ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसानों ने कह दिया कि जब तक कार्रवाई नहीं होती वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। भाकियू अराजनैतिक तहसील अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पूनिया ने आरोप लगाया किसानों को मिलने वाली विभिन्न निधियों को अधिकारी और कर्मचारी मिलीभगत कर हड़प रहे हैं। खादर क्षेत्रों में खेतों के समतलीकरण, नालों, सड़कों के निर्माण से लेकर खाद पर मिलने वाली सब्सिडी तक, किसी का वास्तविक लाभ किसानों को नहीं मिल रहा। युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही ने क...