बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- पुलिस पहुंची तो बीज छोड़कर भागे चोर राजगीर प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई घटना राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय के गोदाम से खिड़की तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने 12 बोरा बीज निकाल लिया। भागने के दौरान ही पुलिस का गश्ती दल पहुंच गया। पुलिस को देखकर चोर बीज को वहीं छोड़कर फरार हो गये। किसानों के लिए लायी गयी बीज चोरी होते-होते बची। मामले की सूचना पाकर बीएओ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया। हालांकि, स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। सीसीटीवी के तार नोंच दिये गये हैं। प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वारा के पास भी नगर परिषद का सीसीटीवी कैमरा लगा है। उससे भी बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। अभी तक किसी न...