बरेली, नवम्बर 10 -- आंवला। कृषि विभाग के एक कर्मी ने निर्वाचन कार्य करने से इनकार कर दिया, जिस पर एसडीएम विदुषी सिंह ने उसके खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेजी है। नगर के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ प्राविधिक सहायक मुनेंद्र कुमार सैनी की निर्वाचन कार्य में सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्हें लगातार निर्वाचन की ड्यूटी करने को कहा जा रहा था। इस पर मुनेंद्र ने निर्वाचन कार्य करने से मना कर दिया। एसडीएम ने सैनी विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही उप कृषि निदेशक बिल्वा बरेली को आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...