सासाराम, मई 3 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विद्युत बोर्ड किसानों को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवद्ध है। इसे लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा पंचायत स्तर पर कृषि कनेक्शन के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि किसानों को पटवन कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेना अब और आसान हो गया है। कृषक सुविधा ऐप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर कृषि कार्य के लिए कनेक्शन ले सकते हैं। आवेदकों को सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजन करने का मुख्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है। बताया कि छह मई को घुसिया खुर्द, घुसिया कला, बभनौल, दावथ, अकोढ़ा, अरंग, अमैठी, चांदी इंग्लिश, अगरेर कला व बलिहार की पंचायत सरकार भवन मे...