भभुआ, जुलाई 8 -- जिले के विभिन्न पंचायत सरकार भवन में आयोजित किया गया शिविर (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। राज्य सरकार हर किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसको लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में कृषि विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया गया। मंगलवार को आयोजित पंचायत सरकार भवन के शिविर में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे प्रखंड भभुआ में 9, चांद में 1, चैनपुर में 15, भगवानपुर में 4, रामपुर में 3, कुदरा में 3, मोहनिया में 1, चौरसिया में 5, दुर्गावती में 2, रामगढ़ में 6 व नुआंव में 5 आवेदन शामिल हैं। इसकी जानकारी विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को बहुआं, बिउरी, बढ़ौना, जैतपुर, बड़कागांव, चिलबिली, घटांव, अमेठ, बघिनी, चेहरिया, अकोढ़ी, अकोल्ही पंचायत मंे शिविर का आयो...