भभुआ, मई 5 -- भुभुआ, भगवानपुर, चांद, चैनपुर, रामपुर, कुदरा व अन्य प्रखंडों में लगे शिविर भभुआ, एक प्रतिनिधि। हर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने को लेकर सोमवार को कृषि कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया गया। सभी शिविर पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित किए गए, जिसमें पहले दिन कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए। भभुआ प्रखंड में 13, चांद मे 7, चैनपुर में 10, भगवानपुर में 4, रामपुर में 2, कुदरा में 21, मोहनियां मे 7, दुर्गावती 3, रामगढ़ मे 3 व नुआंव में 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाएगी, ताकि वह सस्ती दर सिंचाई कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सभी कृषि विद्युत कनेक्शन किसानों को बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं। इसमें किसी प्रक...