जमुई, जुलाई 11 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में कृषि फीडर के लिए फॉर्म की अप्लाई शुरू है लेकिन जिले के किसान कृषि फीडर के लिए अप्लाई की गति काफी धीमी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता जमुई संजीव कुमार ने किसानों से अनुरोध किया कि कृषि कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरंे। विभाग उनकी सेवा के लिए तत्पर है। उन्हें जल्द ही कृषि कनेक्शन दिया जाएगा और उनकी समस्या के समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कृषि क्षेत्र में हो रही किसानों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए इस योजना को सरजमीं पर उतारा है। इस योजना के तहत किसानों को डीजल पंप चलाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ...