भभुआ, जुलाई 7 -- (पेज चार) भभुआ। कृषि कनेक्शन के लिए मंगलवार से शिविर लगेगा। किसानों को राज्य सरकार द्वारा 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ किसान सुविधा ऐप, नजदीकी विद्युत कार्यालय या शिविर के माध्यम से आवेदन कर ले सकते हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री कृषि विद्युत सम्बन्ध योजना फेज-2 अंतर्गत कृषि कनेक्शनों को अधिकतम करने तथा कृषि कनेक्शनों के लिए आवेदन करने में किसानों की सुविधा के लिए 8 जुलाई से 31 अगस्त तक पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करने का निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया गया है। किसान पटवन कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेने के लिए शिविर में आवेदन कर सकते हैं। नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड ...