बिहारशरीफ, मई 14 -- कृषि कनेक्शन के लिए आज सिलाव प्रखंड परिसर में लगेगा कैंप नालंदा, निज संवाददाता। किसानों को आसानी से कृषि के लिए बिजली कनेक्सन देने के लिए आज गुरु वार को सिलाव प्रखंड परिसर में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जेई काशिम कैपा रेड्डी ने बताया कि यह कैंप प्रखंड के किसानों की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है। किसानों को आधार कार्ड, फोटो, खातियान की छाया प्रति, चालू वर्ष का जमाबंदी रसीद की छायाप्रति या प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का हलफनामा साथ लाना होगा। जिससे किसानों को बिजली कनेक्शन देने में विभाग को सुविधा हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...