आरा, मई 5 -- -भोजपुर के किसानों को कृषि कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की पहल आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के किसानों को कृषि कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जायेगा। कैंप का आयोजन आज छह मई से शुरू होगा और जून माह के अंत तक प्रत्येक प्रखंड में कार्यदिवस के दिन और पंचायत स्तर पर दो दिन कृषि कनेक्शन के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा। आरा विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार के अनुसार किसानों को अब सिंचाई कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेना और आसान हो गया है। कृषक सुविधा एप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर कृषि कार्य को लेकर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। आवेदकों को सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन करने को लेकर मुख्यालय की ओर से निर्णय लिया गया है। पंचायत स्तर पर सरकार भव...