चंदौली, मई 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा की ओर से अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को पचफेडवा स्थित एसआरवीएस स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड ने किया। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी। साथ ही सिंचाई के लिए नहरों, तालाबों और जलाशयों का निर्माण कराया। कहा कि कृषि करों में राहत देकर किसानों का आर्थिक बोझ कम किया। उनकी नीतियों ने किसानों में कृषि के प्रति उत्साह जगाया। उन्होंने कृषि प्रदर्शनियों का आयोजन करवाया जहां किसान नई तकनीकी से परिचित हुए विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण देकर फल, सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहित किया। इससे किसानों की आय में वृद्धि हुई। उनकी वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिला। साथ ही व्यापार ...