भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) महिला किसानों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कवायद कर रहा है। विवि का फोकस खेती-किसानी में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर है। इसको लेकर बीएयू अब ऐसी पहल कर रहा है, ताकि महिला किसानों को खेती-किसानी के लिए ट्रेनिंग देश के बेहतर राष्ट्रीय संस्थान में मिले। यही नहीं, महिला किसानों के साथ महिला वैज्ञानिकों को भी बेहतर शोध की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देशन में प्रक्रिया की जा रही है। पहले चरण में ट्रेनिंग के लिए महिला किसान और वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने बताया कि इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीच्यूट (आईआरआरआई) के साउथ एशिया रीजनल सेंटर (एसएआरसी) द्वारा बीएयू के...