कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाने का अधिकारियों को निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान एवं कृषि एलाइड विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं में शतप्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप कृषि निदेशक से मृदा स्वास्थ्य कार्ड में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का क्या प्रभाव पड़ा, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। एफपीओ की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक से कहा कि एफपीओ द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है तथा इसका क्या प्रभाव पड़ा है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। ए-आर-कोआपरेटिव को जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता...