गोड्डा, जनवरी 21 -- मेहरमा, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में कृषि ऋण, डीसीएस,पीएम कुसुम, पौधा सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं के सफल संचालन हेतु कृषक मित्रों एवं बैंक कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू ने की। इस दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि इन योजनाओं को अमली जामा पहनाने में तेजी लाई जाए। पदाधिकारी द्वय द्वारा इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु उचित दिशा निर्देश भी दिए गए। बीएओ श्री मुर्मू ने कृषक मित्रों से कैंप आयोजित कर जरूरतमंद किसानों से केसीसी फॉर्म जमा लेने का निर्देश दिया। वहीं बीटीएम श्री ठाकुर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के प्लॉट वेरिफिकेशन का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को पीएम कुसुम, ...