साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो थाना पुलिस ने कृषि ऋण दिलाने के नाम पर पोआल के एक लाभुक सामू हेम्ब्रम के आवेदन पर कुछ लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में पंकज ठाकुर नामक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सामू हेम्ब्रम ने आवेदन में आरोप लगाया है कि पंकज ठाकुर ने उसे बताया कि एसबीआई की बोरियो शाखा से उसका अठारह हजार रूपए कृषि ऋण स्वीकृत हुआ है। बैंक ले जाकर पंकज ठाकुर रुपये की निकासी कर नौ हजार रुपये उसे दिया। बाकी रूपए स्वयं ले लिया। सामू ने बताया कि बैंक द्वारा उसका पचपन हजार रुपये का केसीसी स्वीकृत हुआ है। पंकज ने उसे अठारह हजार रूपए की ऋण स्वीकृति की गलत जानकारी दी। इसबीच थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि सामू हेम्ब्रम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज ...