सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, हिप्र। महिला स्वयं सहायता समूहों को समय पर और सरल ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिघवा दुबौली में कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका की दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जीविका के अधिकारियों एवं लाभार्थियों को पुष्प-गुच्छ से स्वागत और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुई। सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रुद्र दत्त ने बताया कि दीदियों को जीविका क्रेडिट लिंकेंज के अंतर्गत त्वरित ऋण स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सेंट नारी शक्ति योजना के तहत पात्र दीदियों को उनके स्वयं के व्यवसाय एवं रोजगार गतिविधियों के लिए व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना क...