आगरा, अगस्त 11 -- एफपीओ विकास समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन और कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन दिया। इसमें किसानों की आमदनी बढ़ाने और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एफपीओ को शासन-प्रशासन से सहायता देने की मांग की गई। उन्होंने डीएपी-यूरिया खाद डीलर रेट पर रैक से उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने, खाद लाइसेंस में बीएससी एग्रीकल्चर की अनिवार्यता समाप्त करने, सीबीबीओ समर्थित कंपनियों को सक्रिय करने, ई-लॉटरी से कृषि उपकरण में एफपीओ को प्राथमिकता और जीएसटी समाप्त करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...