मुरादाबाद, जनवरी 30 -- उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कृषि विभाग में कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान agridarsan.up.gov.in. पर 4 फरवरी तक कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं। पोर्टल पर विकास खंड वार लक्ष्य बताया गया है। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ रेज्डयू (सीआरएम) योजन में फसल अवशेष प्रबंधन वाले एकल कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत तथा कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40 प्रतिशत अनुदान, एकल यंत्रों पर लघु एवं सीमांत एवं महिला कृषक हेतु अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान एवं अन्य कृषक के लिए 40 प्रतिशत अनुदान तथा फार्म मशीनरी बैंक (एफपीओ) पर 80 प्रतिशत अनुदान देय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...