पाकुड़, नवम्बर 20 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। मौसम की अनुकूलता को देखते हुए पाकुड़िया प्रखंड के किसानों ने इस वर्ष सैकड़ों एकड़ जमीन में सरसों की खेती की है। इन दिनों खेतों में लहलहाते सरसों के खूबसूरत पीले फूल प्रखंड में कृषिजनित उन्नति की अलग ही छटा बिखेर रहे हैं। खासकर बरमसिया, सिंदरीसोल, बन्नोग्राम, सोरला, श्रीधरपाड़ा, खक्सा, लखीजोल, गणपुरा, पलियादाहा आदि वैसे इलाके जहां नदी नाले एवं बड़े तालाबों की अधिकता है। वहां तो एक साथ दर्जनों एकड़ जमीन पर सरसों की फसलें लहलहा रही है। कई किसान जैसे अजीत मंडल, कलम मुर्मू, योगेश हेम्ब्रम, अजमुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष बरसात भरपुर हुई है, नदी, नाले, तालाब, आहर, डोभा आदि पानी से लबालब भरे पड़े हैं। सरकार के कृषि विभाग द्वारा लैंप्स के माध्यम से हमें समय पर उन्नत बीज,...