चम्पावत, जून 4 -- चम्पावत। आरसेटी की ओर से महिलाओं का 13 दिनी कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी ने प्रशिक्षण को मनोयोग से हासिल करने का आह्वान किया। बाराकोट के बौतड़ी में बुधवार को आरसेटी निदेशक ने संस्थान की ओर से संचालित स्वरोजगारपरक आवासीय व अनावासी प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्देश्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों का माइक्रो लैब के माध्यम से परिचय कराया गया। आरसेटी के फैकल्टी विजय लडवाल और राजेश पंत ने बताया कि शिविर में महिलाओं को कृषि, पशुपालन, कच्ची सामग्री से उत्पाद तैयार करने की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...