बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मंगलवार को कृषि उत्पादक संगठनों की जनपद स्तरीय बैठक में प्रगति की समीक्षा की। शुरुआत में एफपीओ की वर्तमान स्थिति, उत्पादन क्षमता, उनकी बिक्री व्यवस्था, वित्तीय प्रगति, बाजार से जुड़ाव और ग्रामीण किसानों की आय में उनके योगदान पर चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि जिला बागपत के एफपीओ कई महत्वपूर्ण उत्पाद जैसे शहद, देसी घी, सरसों तेल, चिया बीज, शिरका (विनेगर), जैविक खाद और अन्य वैल्यू-एडेड कृषि उत्पाद बना रहे हैं, लेकिन अब जरूरत है कि इन उत्पादों को एकीकृत ब्रांड बागपत ब्लूम के तहत बाजार में पुन: स्थापित किया जाए। कृषि विभाग को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक एफपीओ की उत्पाद श्रृंखला का अलग-अलग विश्लेषण करें। बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी योजनाओं की स्पष्ट और सरल जानकारी...