देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को विकास भवन के गांधी सभागार में किसान सम्मान दिवस पर अधिक उत्पादन करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र व चेकर देकर सम्मानित किया गया। इसमें गन्ना विभाग, उद्यान, पशुपालन,मत्स्य से 5-5 व कृषि बिभाग से 6 किसानों को पूर्व जिलाधिकारी मणि नाथ मिश्रा ने सम्मानित किया। अधिकारियों ने सम्मानित किसानों से प्रेरणा लेकर अन्य किसानों को पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया। विकास भवन में आयोजित समारोह में सरसो की खेती करने में अव्वल मदरसन की बिन्दू, भेजउर के संजय सिंह,गेहूं पैदा करने में अशोक कुमार राव व काशीनाथ पाण्डेय, धान का अधिक पैदावार करने में श्रीकृष्ण यादव व खुर्शीद अहमद को सम्मानित किया गया। मछली पालन में सुरेश प्रसाद गुप्ता, राबड़ी देवी,घूरा चौहान, अनिल कुमार सिंह, सोनमती देवी, डेयरी में संध्या देवी, ...