मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। कृषि उत्पादन बाजार समिति मोतिहारी के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण से इसका लुक बदल गया है। बाजार समिति में दो फेज में चरणबद्ध तरीके से कार्य पूरा हो गया है। बाजार समिति में दो फेज में करीब 61 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इसमें प्रथम फेज में करीब 12 करोड़ रुपये व दूसरे फेज में करीब 49 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। कार्य पूरा होने के बाद अब बाजार समिति के हैंडओवर का इंतजार है। हैंडओवर होने के बाद नयी बनी दुकानों के बुकिंग का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। बाजार समिति में बनी है 189 नयी दुकानें : बाजार समिति में 189 नयी दुकानों का निर्माण किया गया है। आठ ब्लॉक में दुकानों का निर्माण कराया गया है। इसमें पूर्व में 65 दुकानें आवंटित हो चुकी है। बाजार समिति के नवनिर्मित दुकानों के हैंडओवर होन...