जहानाबाद, सितम्बर 9 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर के सभागार में इनपुट डीलरों के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा प्रशिक्षण का उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र लोदीपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने इस प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा भी इस प्रशिक्षण के विषय में सम्मिलित विभिन्न वैधानिक पहलुओं पर भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कृषि इनपुट डीलरों के लिए लाईसेंस प्राप्ति हेतु भारत सरकार द्वारा डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक हो गया है। साथ ही पुराने लाइसेन्स धारकों के लिए इस प्रमाण पत्र के बिना लाईसेंस का नवीक...