सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- पिपराही। प्रखंड क्षेत्र में विगत चार दिनों से कृषि इनपुट अनुदान योजना के नाम पर साइबर ठग लगातार किसानों को झांसे में ले रहे हैं। पिपराही गांव के किसान गणेश महतो से ठग ने अपने को मेसौढ़ा पंचायत का किसान सलाहकार मुकेश कुमार बताकर 17,000 रुपया मोबाइल से ठग लिया। किसान ने बताया कि उनके मोबाइल पर फोन करके बताया गया कि कृषि इनपुट अनुदान की राशि जारी की जा रही है। लेकिन आपके कागजात में कुछ त्रुटि है। इसे दुरुस्त करने के लिए ऑफिस खर्च लग रहा है। ऑफिस खर्च मोबाइल से भेजने पर कागजात दुरुस्त हो जाएगा और आपके खाता में कृषि इनपुट अनुदान की राशि शाम तक चली जाएगी। इस तरह ठग द्वारा प्रखंड के मेसौढ़ा पंचायत के आधा दर्जन से ज्यादा किसानों को ठगा जा चुका है पीड़ित किसान गणेश महतो ने बताया कि ठगी से संबंधित मामले को लेकर साइबर थाना मे...