सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- पिपराही। प्रखंड क्षेत्र में लगातार पांचवे दिन रविवार को भी कृषि इनपुट अनुदान योजना के नाम पर साइबर ठग ने एक ही मोबाइल नंबर से किसानों को कॉल कर रुपए की मांग की। साइबर ठग का पता लगाने में पुलिस प्रशासन को भी अब तक सफलता नहीं मिली है। अबतक प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक किसान ठगी के शिकार हो चुके हैं। पिपराही प्रखंड की मेसौढ़ा पंचायत के पिपराही गांव के किसान गणेश महतो से ठग अपने को मेसौढ़ा पंचायत का किसान सलाहकार मुकेश कुमार बताकर 17,000 रुपया मोबाइल द्वारा ठग लिया गया। उसने बताया कि उसे कहा कि जल्द पैसा भेज दो ताकि कागजात दुरुस्त कर खाते में राशि भेज दी जाएगी। इसी तरह मेसौढा पंचायत के ही मनोज कुमार,अनिकेत कुमार तथा सुखलाल से आठ-आठ हजार रुपया ठग लिया गया है। जबकि रतनपुर गांव के किसान सुमन कुमार,प्रेमशंकर सिंह सहि...