लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा परम्परागत कारीगरों व उद्योगों को बढ़ावा देने और नए रोजगार सृजित करने के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के माध्यम से कारीगरों को प्रशिक्षण देकर मशीनरी व टूल-किट बांटे जाते हैं। कृषिआधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के तहत जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता बृजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह, अशोक कुमार गुप्ता जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पूजा शुक्ला निदेशक आरसेटी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव के अलावा खादी और ग्रामोद्योग आयोग से जेसी तालुकदार, सहायक निदेशक प्रशान्त मिश्र, आरपी विश्वकर्मा, जयपाल सिंह आदि ने भाग लिया। प्रशांत मिश्र ने कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की इस योजना के माध्...