कटिहार, जून 27 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र बलरामपुर प्रखंड सहित पूरे बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मक्का की खेती की जाती है। जिसके मद्देनजर किसान वर्षों से सरकार से क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग लगाए जाने की मांग करते आ रहे हैं। ताकि किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य मिल सके। लेकिन इस पर आज तक सरकार से लेकर प्रशासन तक कोई भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है। हर चुनावी मौसम में इस मुद्दे पर नेताओं द्वारा बड़े बड़े वादे तो किये जाते हैं। लेकिन चुनाव के खत्म होते ही सभी वादे चुनावी आश्वासन बनकर रह जाते हैं। किसान हर बार की तरह खुद को ठगा महसूस कर रह जाते हैं। इस वर्ष मक्का का गिरते भाव से किसान हताश है। मक्का तैयारी के समय बे मौसम बारिश ने मक्का फसल की गुणवत्ता पर अच्छा खासा प्रभाव डाला है। अधिकांश किसानों का मक्का की फसल सूखन...