लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कृषि प्रथाओं को प्राकृतिक व जैविक खेती की ओर ले जाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करके कृषि सखी बनाया जा रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन का लक्ष्य 10 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित करने का है। अभी तक 8,157 कृषि सखियों के प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है। इन महिलाओं की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा करने की दिशा में प्रयास शुरू किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...