भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) की शुरुआत हुई है। चार दिनों में इस अभियान के तहत ग्रामीणों से जुड़ने का आंकड़ा बीएयू ने जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक बीएयू के वैज्ञानिक अभियान के तहत 21 जिलों में 68009 किसानों तक पहुंचे हैं। वैज्ञानिकों ने 692 गांव और 627 स्थलों में किसानों से सीधे संवाद कर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कह कि इतनी कम अवधि में इतने किसानों से सीधे जुड़कर बीएयू व आईसीएआर ने कीर्तिमान स्थापित किया है। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने कहा कि ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इस अभियान में जितने पुरुष रुचि ले रहे हैं, उसी तरह महिला किसान भी आगे आ रही है...