फिरोजाबाद, दिसम्बर 10 -- बुधवार को जिला कृषि अधिकारी ने सिरसागंज में खाद की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत भी दी। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार को भारत ट्रेडर्स सिरसागंज पर विक्रय पंजिका अपूर्ण मिली। इस पर नोटिस जारी किया। बीएस ट्रेडर्स बंद मिलने पर नोटिक जारी किया। विक्रेताओं को निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि स्टॉक रेट बोर्ड व स्टॉक विक्रय पंजिका पूर्ण होना चाहिए। जोत बही और पॉस मशीन से शत प्रतिशत उर्वरकों का वितरण करे। उन्होंने कहा है वर्तमान मे किसानों द्वारा आलू और गेहूं की फसल मे यूरिया की टॉप ड्रेसिंग का कार्य के लिए यूरिया की खरीद की जा रही है। सभी समितियों और निजी विक्रेताओं के यहाँ लगातार आपूर्ति कराई जा रही है। सहकारिता क्षेत्र मे 2736 मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र मे...