एटा, सितम्बर 15 -- सोमवार को जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ अलीगंज क्षेत्र में बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, जिसे देख खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप का माहौल बना रहा। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने कस्बा धुमरी स्थित श्री बालाजी बीज भंडार नामक दुकान का निरीक्षण किया और संदिग्ध दिखने पर सरसों बीज के दो नमूने लिए गए। इसके बाद फगनोल रोड स्थित प्रिया किसान बीज भंडार नामक दुकान का निरीक्षण किया। जिसके अभिलेख अपूर्ण होने के कारण विक्रेता को नोटिस दिया, साथ ही सरसों के दो नमूने लिए गए। अलीगंज में सराय रोड स्थित ऋषभ खाद एवं बीज भंडार नामक पर सरसों बीज संदिग्ध दिखने पर दो नमूने लिए गए। गांव विथरा स्थित मां अंजलि खाद एवं बीज भंडार के अभिलेख अपूर्ण पाए गए, जिसे देख कारण बताओ और नोटिस दिया गया और बरसींम के बीज का नमूना लिया गया...